यह क्या कि कलाई में पहना दी
फ्रेंडशिप-बैंड
और समझ लिया, हो गई मैत्री पूरी?मित्रता सबसे बड़ा धर्मं है.
छल भी उचित है
मित्रता की रक्षा के लिए.
राम ने वृक्ष की ओट से
बालि को मारा-मित्र को बचाना था न!
कृष्ण ने कसम तोड़कर
भीष्म पर हथियार उठाया
-मित्र को बचाना था न!
मित्रता सचमुच
सबसे बड़ा धर्मं है।
- ऋषभ देव शर्मा
2 टिप्पणियाँ:
आभारी हूँ..
वाह! बहुत सुन्दर.
एक टिप्पणी भेजें
आपका एक-एक सार्थक शब्द इस अभियान व प्रयास को बल देगा. मर्यादा व संतुलन, विवेक के पर्याय हैं और उनकी सराहना के शब्द मेरे पास नहीं हैं;पुनरपि उनका सत्कार करती हूँ|आपके प्रतिक्रिया करने के प्रति आभार व्यक्त करना मेरा नैतिक दायित्व ही नहीं अपितु प्रसन्नता का कारण भी है|पुन: स्वागत कर हर्ष होगा| आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।