आटे बाटे
-- डॉ. अजय जनमेजय
-- डॉ. अजय जनमेजय
*
***
*
आटे बाटे खेल कराटे
धक्कम धक्का
सैर सपाटे
सूरज रथ पर
इतने चक्कर
इस दुनिया के
किसने काटे
आटे बाटे खेल कराटे
नीचे ऊपर
धरती अम्बर
किसने बोये
हैं सन्नाटे
आटे बाटे खेल कराटे
कुछ हैं लम्बे
जैसे खम्बे
उनको ढूंढों
जो हैं नाटे
आटे बाटे खेल कराटे
*************************
(प्रस्तुति : योगेन्द्र मौद्गिल)
1 टिप्पणियाँ:
सुन्दर प्रयास ===बधाई
एक टिप्पणी भेजें
आपका एक-एक सार्थक शब्द इस अभियान व प्रयास को बल देगा. मर्यादा व संतुलन, विवेक के पर्याय हैं और उनकी सराहना के शब्द मेरे पास नहीं हैं;पुनरपि उनका सत्कार करती हूँ|आपके प्रतिक्रिया करने के प्रति आभार व्यक्त करना मेरा नैतिक दायित्व ही नहीं अपितु प्रसन्नता का कारण भी है|पुन: स्वागत कर हर्ष होगा| आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।