आज यह प्यारा-सा वीडियो देखें| ये सब मारे जा चुके हैं| आश्चर्य हुआ ना?
हमारे कुछ शौकों के कारण इनकी हत्या कर दी गयी| फर के लालच और शौक ने इनका जीवन समाप्त कर दिया।कितने क्रूर हैं न हम सब लोग?
बच्चो, आप बड़े होकर ऐसी कोई वस्तु प्रयोग मत करना जिसके लिए किसी प्राणी की हत्या होती हो, जान जातीहो। हमारी तरह सभी को जीने का अधिकार है न?
देखिए कैसे एक दिन ये खेलते कूदते थे -
गुरुवार, 4 दिसंबर 2008
ये सब मारे जा चुके हैं
लेबल:
प्रकृति व परिवेश,
प्रयास
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियाँ:
काश, लोग इनके जीवन का मोल समझ पाते।
बढिया पोस्ट- लोग प्रकृति के करीब होते तो आज पर्यावरण की समस्या नहीं होती और न ही जीव-जन्तुओं की प्रजाति के लुप्त होने का खतरा।
एक टिप्पणी भेजें
आपका एक-एक सार्थक शब्द इस अभियान व प्रयास को बल देगा. मर्यादा व संतुलन, विवेक के पर्याय हैं और उनकी सराहना के शब्द मेरे पास नहीं हैं;पुनरपि उनका सत्कार करती हूँ|आपके प्रतिक्रिया करने के प्रति आभार व्यक्त करना मेरा नैतिक दायित्व ही नहीं अपितु प्रसन्नता का कारण भी है|पुन: स्वागत कर हर्ष होगा| आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।