एक अनेक एकता
पंडित विनयचंद्र मौद्गिल्य द्वारा रचित इस बालगीत (1974) को 7 मिनट की एनिमेटेड वीडियो में ढाल कर इस कला ( एनीमेशन) के भारतीय सरताज भीमसेन ने इसे बनाया था और दूरदर्शन पर लाखों बच्चों के बचपन की स्मृतियों में यह गुंथी है ।
भारतीय शॉर्ट फिल्मों के इतिहास की सर्वाधिक लोकप्रिय, सर्वाधिक डाऊनलोड की गई और सर्वाधिक देखी गई शॉर्ट फिल्म के रूप में भी इसे महत्व प्राप्त है।
आज भी इसे देखते हुए रोमांच हो आना स्वाभाविक है।
5 टिप्पणियाँ:
यादें ताज़ा हो गयीं शुक्रिया
बहुत ही सुन्दर! मुझे बहुत अच्छी लगी,शुक्रिया!
मेरी पोती देखकर साथ साथ गाने लगी ॥ आभार।
बहुत ही प्यारा ब्लॉग है। बधाई स्वीकारें।
------
ये रंगीन चित्रावलियाँ।
कसौटी पर अल्पना वर्मा..
बहुत ही सुन्दर बाल गीत ..शिक्षा प्रद ..रचनाकार प्रिय मित्रों को बहुत बधाई
शुक्ल भ्रमर ५
एक टिप्पणी भेजें
आपका एक-एक सार्थक शब्द इस अभियान व प्रयास को बल देगा. मर्यादा व संतुलन, विवेक के पर्याय हैं और उनकी सराहना के शब्द मेरे पास नहीं हैं;पुनरपि उनका सत्कार करती हूँ|आपके प्रतिक्रिया करने के प्रति आभार व्यक्त करना मेरा नैतिक दायित्व ही नहीं अपितु प्रसन्नता का कारण भी है|पुन: स्वागत कर हर्ष होगा| आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।