नेशनल थियेटर फेस्टिवल फॉर चिल्ड्रेन ( राष्ट्रीय बाल- रंगमच समारोह )
१-१४ नवम्बर
बालदिवस के आयोजनों की कड़ी में हो रहे कार्यक्रमों में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है - नेशनल थियेटर फेस्टीवल फॉर चिल्ड्रेन ( राष्ट्रीय बाल- रंगमच समारोह ) १-१४ नवम्बर | इसमें सम्मिलित प्रस्तुतियों और स्थल आदि की जानकारी नीचे के चित्र में उल्लिखित है| आप चित्र को क्लिक कर के बड़े आकार में स्पष्ट देख सकते हैं | बच्चे इस आयोजन के सहभागी बनें व समारोह का आनंद लें |
1 टिप्पणियाँ:
आभार जानकारी का.
एक टिप्पणी भेजें
आपका एक-एक सार्थक शब्द इस अभियान व प्रयास को बल देगा. मर्यादा व संतुलन, विवेक के पर्याय हैं और उनकी सराहना के शब्द मेरे पास नहीं हैं;पुनरपि उनका सत्कार करती हूँ|आपके प्रतिक्रिया करने के प्रति आभार व्यक्त करना मेरा नैतिक दायित्व ही नहीं अपितु प्रसन्नता का कारण भी है|पुन: स्वागत कर हर्ष होगा| आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।